सारण: छपरा में विद्युत विभाग ने 5000 से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ताओं का काटा लाइन

सारण/छपरा : विद्युत विभाग के छपरा सदर प्रशाखा के अंतर्गत विभिन्न गांव में 5000 से ऊपर के 56 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया। आज इसी कड़ी में रामनगर और सांढ़ा के 5000(पांच हजार) से लेकर 1 लाख 13 हजार तक के बकायेदार उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है।

कनीय विद्युत अभियंता छपरा सदर आलोक कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांढ़ा, रामनगर, बाजार समिति, मेहिया, बसाढ़ी और शिव नगरी आदि गावँ के 56 बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं का इस माह में 28 नवम्बर 2020 तक विद्युत संबंध विच्छेदित किया गया है तथा आगे भी यह कार्यवाई जारी रहेगJT

श्री कुमार के अनुसार सभी उपभोक्ताओं को उनके विद्युत विपत्र पर प्रत्येक माह नोटिस दी जाती रही है साथ ही निकटवर्ती विद्युत राजस्व संग्रहकर्ता एवम उनके प्रतिनिधियों द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से पैसा जमा करने हेतु संपर्क किया जाता है एवम प्रचार प्रसार भी कराया जाता रहा है ।
उन्होंने बताया कि अभी हम उन सभी उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेदित कर रहे है जिन्होंने विगत 3 माह से विभाग का पैसा जमा नही किया है।

इस कार्यवाई में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा छपरा सदर के सभी जूनियर लाइन मैन और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।