सारण: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम युवाओं के लिए नई ऊर्जा प्रदान करने वाला -रामदयाल शर्मा

सारण/छपरा : भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण इकाई के द्वारा सारण जिले के प्रत्येक मंडलो एवं बूथ केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित मन के बात के कार्यक्रम को युवाओं ने पूरे जोशो खरोश के साथ सुना गया।

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया की जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के दिशा निर्देश पर जिले के सभी बूथों पर एवं शक्ति केंद्रों पर प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम को सुना।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में सिक्खों के गुरू गुरु नानक देव एवं भारत की सभ्यता संस्कृति के बारे में जो बातें बताई वो अविस्मरणीय रही और देश के युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान करने वाली रही।
जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा जी के साथ जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार ,मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नितिन राज वर्मा, बलवंत सिंह , सत्यानंद सिंह, महामंत्री अनिल सिंह ,कुमार भार्गव ,बबलू मिश्रा, तारा देवी, अनु सिंह ,निशांत राज, सहित दर्जनों पदाधिकारियों का कर्ताओं ने प्रधानमंत्री मन की बात को सुना ।
