हंगर परिजेक्ट के तहत लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा भोजन वितरण किया गया

सारण छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा हंगर प्रोजेक्ट के तहत रात्रि में शहर में घूम कर क्लब के सदस्यों द्वारा भोजन का वितरण किया गया। क्लब के सदस्यों ने शहर सहित आसपास के इलाकों में भोजन का वितरण किया। संस्थापक मेल्विन जोंस की जयंती व क्लब उपाध्यक्ष सतीश कुमार पांडे के जन्मदिन के अवसर पर लगातार दूसरे दिन भोजन का वितरण किया गया।

अध्यक्ष लायन कबीर ने कहा कि क्लब के द्वारा कोरोना काल में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। डिस्ट्रिक्ट द्वारा दिए गए टास्क हंगर प्रोजेक्ट के तहत भोजन वितरण का कार्य किया जो कि शहर भिखारी चौक, गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, भगवान बाजार, दरोगा राय चौक सहित कई चौक चौराहे पर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष लायन कुंवर जायसवाल, लायन सतीश कुमार पांडे, धीरज सिंह, विश्व विभूति, सौरभ राज, आदित्य राज सोनी, लियो संस्थापक अध्यक्ष अली अहमद, आशुतोष पांडे, सनी पठान, मोहित कुमार, द्विवेदी प्रशांत, मनीष कुमार मनी, रोशन गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।