सारण/छपरा : करिंगा अवस्थित डच मकबरा का होगा जीर्णोद्धार – जिला पदाधिकारी

सारण/छपरा : जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर ने उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी के साथ छपरा सदर प्रखंड के करिंगा में अवस्थित ऐतिहासिक डच मकबरा को देखा तथा मकबरा एवं
कब्रिस्तान के जीर्ण-शीर्ण स्थिति को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार हेतु मनरेगा से कार्य प्रारंभ कराने हेतु उप विकास आयुक्त सारण को कहा।
ज्ञात हो कि लगभग 300 वर्ष पुराना डच मकबरा ताजमहल के वास्तुकला पर निर्मित करवाया गया था जिसे स्थानीय लोग छोटा ताजमहल भी कहते हैं।
डच मकबरा के जीर्णोद्धार से आसपास के क्षेत्र के विकसित होने एवम पर्यटन, सांस्कृतिक तथा आर्थिक स्थिति मे भी सुधार की सम्भावना है।