सारण/छपरा: छपरा में डाक बंगला रोड में हुआ प्रतिष्ठित बंसल क्लासेस के सेंटर का उद्घाटन

सारण/छपरा : छपरा में कोटा जैसी पढ़ाई की सुविधा छात्र-छात्रा को देने के उद्देश्य से बंसल क्लासेज ने डाक बंगला रोड अपने एक शाखा की शुरुआत की जिससे संबंधित जानकारी देते हुए प्रबंधक टीम के सदस्यों ने बताया की इस सत्र में जो बच्चे अभी नामांकन कराएंगे उनको शिक्षण शुल्क में 50% की छूट, दी जायेगी l उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि इस सत्र के लिए नामांकन शुरू हो चुका है l
ज्ञात हो कि बंसल कलासेज की यह शाखा डाक बंगला रोड प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने पूर्व के चिल्ड्रेन डिलाइट स्कूल मे खोली गई है l प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सेंटर डायरेक्टर सौरभ पांडे और सेंटर हेड ई०सौरभ सिंह ने यह जानकारी दी की छपरा में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बंसल क्लासेज के सेंटर पर अब छपरा के छात्र छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के लिए कोटा जैसी सभी सुविधाएं छपरा में ही मिल सकेंगी l
सेंटर डायरेक्टर सौरभ पांडे ने बतलाया कि छपरा के छात्र-छात्राओं को बाहर जाकर आईआईटी जेईई की तैयारी करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब छपरा में ही बंसल क्लासेज के सेंटर का उद्घाटन हो जाने के बाद वहीं पढ़ाई वही सुविधाएं वही स्टडी मैटेरियल छपरा में ही उपलब्ध हो पाएगी और अब घर के वातावरण में ही रहकर छात्र-छात्राएं आईआईटीजेईई और नीट की तैयारी अनुभवी एवं विशेषज्ञ शिक्षकों के निर्देशन में कर सकेंगे l
बंसल क्लासेज के सेंटर हेड सौरभ सिंह ने बतलाया कि अनुभवी एवं विषय के विशेषज्ञ और नामी शिक्षक विभिन्न विषयों की पढ़ाई और तैयारी छात्र-छात्राओं को कराएंगे।उन्होंने कहा कि बंसल क्लासेस पूरे देश में अपने रिजल्ट के लिए ही जाना जाता है।
इस सत्र में शिक्षण शुल्क में 50% की छूट की गई है और यहां के स्थानीय माहौल को देखते हुए बच्चों के लिए स्पेशल क्लासेज भी चलाई जाएंगी ताकि बच्चे अच्छे ढंग से तैयारी कर सकें। इस सत्र के लिए नामांकन चालू है और अभिभावक संपर्क कर सकते हैं हमारा पता है:बंसल क्लासेस,प्रसाद पेट्रोल पंप,V2 मॉल के पीछे, डाकबंगला रोड छपरा,मो-9661364249