सारण/छपरा: सारण महोत्सव के कार्यालय का जिप उपाध्यक्ष ने किया उद्धघाटन

0

सारण/छपरा : सारण की सभ्यता संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन को संकल्पित संस्था सारण महोत्सव के कार्यालय का उद्धघाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह और निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सम्मानित अतिथि गण के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शहर के सलेमपुर स्थित अग्रवाल भवन परिसर में किया

इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में संस्था के सदस्यों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया जबकि सभा की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने तथा कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सूचना जनसंपर्क सचिव राकेश मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने बताया की इस वर्ष सांस्कृतिक, शैक्षणिक, कला और अन्य सभी विधा जो हमारे सारण की घरोधर है के जानकार प्रतिभा के धनी सारण प्रमंडल के सभी पुरुष, महिला तथा बच्चो को इस महोत्सव मे सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर समाजसेवी धर्मनाथपिन्टु, धीरज सिंह, प्रियंका सिंह शिक्षिका, डॉ. देवेश कुमार, अली रासीद, शिवा अनुग्रह सिंह, राकेश भूषण पाण्डेय, कमल कुमार सिंह सेंगर, अमितेश कुमार, लाल मोहन सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, बिनोद सिंह, प्रमोद कुमार आदि गणमान्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *