सारण/छपरा : इनर व्हील सारण ने शिक्षिकाओ को किया सम्मानित

सारण/छपरा: इनर व्हील सारण डिस्ट्रीक्ट 325 की अध्यक्षा तनुजा जायसवाल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर की जानी-मानी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया l
सम्मानित किए गए शिक्षिका मे गांधी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती ज्ञानती सिंह एवम इसी विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती उर्मिला उपाध्याय, केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका रश्मिता शाह, आर्य शिशु मंदिर मध्य विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती निर्मला श्रीवास्तव थी l इस समारोह में इन शिक्षिकाओं ने अपने सम्बोधन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र मे शिक्षिको के महत्वपूर्ण योगदान को समझाया तथा बताया कि बच्चों के जीवन में आदर्श और उनके भविष्य को सजाने में शिक्षक महत्वपूर्ण सहयोग और मदद करते हैं l
शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी ने शिक्षा के क्षेत्र मे शिक्षको को अपना बेहतर योगदान देने की अपील की तथा बताया कि शिक्षा के अभाव मे किसी भी सुदृढ़, सबल, प्रगतिशील राष्ट्र की कल्पना अकल्पनीय है l
inar
इस कार्यक्रम के अवसर पर क्लब की सभी सिनीयरमेम्बर और क्लब मेम्बर और कल्ब के पदाधिकारी गण मौजूद थे l