Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u673864504/domains/dayanddaygroup.com/public_html/wp-content/themes/covernews/covernews.theme#archive on line 43
May 14, 2024

सारण/छपरा : प्रत्येक प्रखंड के चापाकलों की मरम्मती के लिये एक-एक मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
Spread the love

सारण/छपरा : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गर्मी के मद्देनजर चापाकलों की मरम्मती हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के सभी बीस प्रखंड के लिये एक-एक मरम्मती दल गठित करते हुए कुल 20 मरम्मती दलों को अलग अलग वाहनों से जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो दो महीनों तक सम्बद्ध प्रखंड एवं पंचायतों में आवश्यकतानुसार चापाकलों की मरम्मती सुनिश्चित करेगा। इसके अतिरिक्त भी आवश्यक होने पर मोटरसाइकिल से अतिरिक्त मरम्मती दल को भी भेजने हेतु तैयारी की गई है।

Advertisements

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया है कि सारण जिला में कुल चापाकलों की संख्या 32492 है। इनमें 13323 चापाकल IM-II/III श्रेणी के हैं जो 60-80 फिट भू-जल स्तर तक कार्य करते हैं। 19169 चापाकल सिगूर/साधारण श्रेणी के हैं, जो 25 फिट भू-जल स्तर तक ठीक ठाक काम करते हैं।

Advertisements
Advertisements


जांचोपरांत पाया गया है कि फरवरी माह के अंत में जिला का औसत भू-जल स्तर 13′-05″ दर्ज किया गया है। अधिकतम औसत भू-जल स्तर सोनपुर में 17 फिट एवं न्यूनतम औसत भू-जल स्तर तरैया प्रखंड का 11′-03″ दर्ज है।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो कार्यालय अवधि में किसी भी व्यक्ति से मिली खराब चापाकलों की जानकारी/सूचना पर त्वरित कार्यवाई कराने मे सहायक होगा। जिसका संपर्क नo है – 6152-244791

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Donot Miss This Section